रायपुर । आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए निजी प्रतिष्ठानों द्वारा अनुकरणीय पहल की गई है। श्री बालाजी हॉस्पिटल और संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल ने मतदाता जागरूकता के लिए अंगुली में स्याही दिखाने पर परामर्श और जांच में छूट देने की घोषणा की है। दोनों संस्थानों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह को पत्र सौंपा है। इस कार्य के लिए कलेक्टर ने इन प्रतिष्ठानों की सराहना की है।
मोवा के श्री बालाजी हॉस्पिटल में मतदाताओं को 7 मई के दिन ओपीडी में परामर्श निशुल्क दिया जाएगा। 8 से 12 मई के मध्यम में ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। 7 से 12 मई तक ओपीडी में जांच पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल द्वारा 7 मई को निशुल्क परामर्श दी जाएगी।
साथ ही ओपीडी जांच में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 8 मई को ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। 7 मई को भर्ती होने वाले मतदाताओं से रूम का किराया भी नहीं लिया जाएगा। निजी प्रतिष्ठानों ने भी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।