नई दिल्ली । एसोसिएशन फॉन डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 1625 प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामों में घोषित संपत्ति की जानकारी जिसका विस्तृत विश्लेषण किया गया है। पहले चरण में चुनाव लड रहे लोकसभा प्रत्याशियों ने संपत्ति का ब्यौरा दिया जिसमें 5 करोड़ से ज्यादा वाले कुल 193 प्रत्याशी, 2 से 5 करोड़ 139 प्रत्याशी, 50 लाख से 2 करोड़ वाले 277 प्रत्याशी, 10 लाख से 50 लाख वाले 436 प्रत्याशी, 10 लाख से कम वाले 573 प्रत्याशी लोकसभा चुनावी मैदान में उतरे है। एडीआर के द्वारा विश्लेषण किए गए पहले चरण के 1618 प्रत्याशियों में से 450 प्रत्याशी करोड़पति है। इनमें देश के प्रमुख दलों के प्रत्याशी शामिल है।
पार्टीवार करोड़पति उम्मीदवार
आरजेडी के 4 उम्मीदवारों में से 4, एआईएडीएमके के 36 उम्मीदवारों में से 35, डीएमके के 22 उम्मीदवारों में से 21, बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में से 69, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 49, एआईटीसी के 5 उम्मीदवारों में से 4 और बीएसपी के 86 उम्मीदवारों में से 18 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है ।
लोकसभा चुनाव 2024 में यदि प्रत्याशियों द्वारा भरे हलफनामे का औसत संपत्ति निकाली जाए तो लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है। वहीं यदि पार्टीवार औसत संपत्ति देश के प्रमुख दलों में, 36 एडीएमके उम्मीदवारों के लिए प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 35.61 करोड़ रुपये है, 22 डीएमके उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 31.22 करोड़ रुपये है, 56 कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 27.79 करोड़ रुपये है, 77 भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 22.37 करोड़ रुपये है, 4 राजद उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.93 करोड़ रुपये है, 7 सपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.67 करोड़ रुपये है। और पांच एआईटीसी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.72 करोड़ रुपये है।