मुंबई । महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एवं प्रमुख सचिव एस चोकलिंगम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 299 पात्र उम्मीदवारों में से 95 लोगों ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपने नामांकन वापस ले लिए। इनमें से ज्यादातर निर्दलीय थे। नाम वापसी के बाद अब कुल 204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
पहले चरण में विदर्भ की रामटेक , नागपुर , भंडारा-गोंदिया , गढ़चिरौली-चिमूर एवं चंद्रपुर की पांच संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को बुलढाणा , अकोला , अमरावती , वर्धा , यवतमाल-वासिम, हिंगोली , नांदेड एवं परभनी संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा।
चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल एवं नाम वापसी की आखिरी तिथि आठ अप्रैल थी। इस चरण में आठ निर्वाचन क्षेत्रों के लगभग एक करोड़ 49 लाख मतदाता 26 अप्रैल को 16589 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।