लखमा ने एक बार फिर सभी को चौकाया, बस्तर से उम्मीदवार घोषित



कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी की चौथी सूची में छत्तीसगढ़ से सिर्फ 1 कैंडिडेट का ऐलान, अभी 4 सीटों पर घोषणा बाकी

रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा से कवासी लखमा कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किये गए हैं। सियासी हलकों में प्रदेश के पहले चरण की बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के संबंध में नारा बुलंद करने लगे हैं लखमा ने एक बार फिर दिया सब को चकमा। बता दें कि चौथी सूची में छत्तीसगढ़ से सिर्फ 1 कैंडिडेट का ऐलान कांग्रेस की ष्टश्वष्ट ने किया है। फि़लहाल प्रदेश की 4 सीटों पर घोषणा बाकी है।

ठेठ आदिवासी नेता और सिर्फ लंबा सा हस्ताक्षर ज्ञान रखने वाले कवासी लखमा को कांग्रेस के आला नेताओं ने उपयुक्त केंडिडेट माना है। इस फैसले से सवाल उठने लगा है कि बस्तर लोकसभा से सिटिंग रूक्क और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष युवा आदिवासी नेता दीपक बैज की अनदेखी करते हुए लखमा को फाइनल करने के पीछे क्या कारण हैं ? ऐसे में उनके बेटे को पैतृक सीट से विधानसभा लड़ाने और बस्तर लोकसभा से बैज और उनके बेटे की बजाये स्वयं कवासी को ही टिकिट देकर ष्टश्वष्ट नेताओं ने वजूद, बगावत और सफल कूटनीति का परिचय दिया है। वैसे भी विधानसभा चुनाव हारे पूर्व मंत्री शिव डहरिया को जांजगीर से लोकसभा टिकट दी जा सकती है तो बस्तर में लखमा तो उनकी तुलना में ज्यादा सियासी काबिलियत रखते हैं।

बीजेपी केंडिडेट को दे सकते हैं टक्क्रर

ऐसा माना जा रहा है कि बस्तर लोकसभा के लिए बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप को कांग्रेस से लखमा ही टक्कर दे सकते हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो परिणाम के बाद ही समझ आएगा, लेकिन बस्तर में नाम, चेहरा और कमोबेश पूर्व मंत्री रहने से आर्थिक स्थिति भी उनके फेवर में है। इसके उलट बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप भी नाम तो रखते हैं लेकिन उनकी पार्टी और मोदी गारंटी साय का सुशासन एक बड़ा प्रभाव डालती दिक् रही है। लबोलुआब यह कि लखमा के प्रत्याशी घोषित होते ही बस्तर में लोकसभा संग्राम बराबरी का हो गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports