मोदी की गारंटी और जनता के विश्वास से हासिल होगा 400 पार का लक्ष्य : अरुण



लोकसभा का यह चुनाव विश्व पटल पर भारत देश की एक नई दिशा और दशा तय करने वाला चुनाव है
जो राम का नहीं वो देश में किसी काम का नहीं है

महासमुन्द/रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का यह चुनाव विश्व पटल पर भारत देश की एक नई दिशा और दशा तय करने वाला चुनाव है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाकर विश्वस्तरीय पहचान दिलाने वाले विश्व के लोकप्रिय जननायक, मां भारती के सच्चे सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का शंखनाद हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करते हुए जनता ने कांग्रेस की भूपेश सरकार को प्रदेश की सत्ता से बेदखल कर साबित कर दिया है देश और प्रदेश का विकास, भाजपा की सरकार के कार्यकाल में ही साकार होगा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मोदी जी की दी हुई गारंटी वाली महत्वपूर्ण वायदों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने महज 100 दिन के भीतर पूरा करके दिखाते हुए बता दिया है कि भाजपा की सरकार जो कहती है वही करती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सरकार ने 100 दिन के भीतर किसानों को 3100 रुपये की दर से धान खरीदी की7 अंतर की राशि प्रदेश के सभी किसानों को  एकमुश्त प्रदान किया है7 3716 करोड़ रुपये 2 साल का पिछला बकाया बोनस, 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को महतारी वंदन योजना के माध्यम से 1000 रुपये प्रतिमाह देने कि शुरुआत हो चुकी है7 हमारे धर्म संस्कृति और गौरव के प्रतीक भगवान श्रीराम जी की 22 जनवरी को अयोध्या में हुए  प्राणप्रतिष्ठा समारोह को कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने ठुकराकर साबित कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रधर्म का अपमान किया है। देश की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि जो राम का नही वो देश में किसी काम का नही है।  पूरे देश की जनता का विश्वास और जनसमर्थन मोदी जी के साथ है और लोकसभा में भाजपा इस बार 400 पार के लक्ष्य को अवश्य ही कार्यकर्ताओ के दम पर हासिल करेगी। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की विकास कार्यो की राशि को भूपेश बघेल की सरकार ने जनहित के बजाय घोटाले और भ्रष्ट्राचार की भेंट  चढ़ा दिया।   

केंद्र सरकार की योजनाओ से हुए विकास कार्यो का झूठा श्रेय लेने के अलावा कांग्रेसियों ने कोई विकास कार्य पूरे 5 साल में नही किया। इस क्षेत्र को मेडिकल, डिग्री गल्र्स, एग्रीकल्चर कॉलेज, उज्ज्वला गैस, शौचालय, आवास, निशुल्क राशन सहित कोरोना काल मे जीवनदान देने वाले त्यागी, तपस्वी, कर्मयोगी प्रधानमंत्री मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने यहा की जनता लोकसभा की सीट भारी बहुमत से जीताकर देगी7


भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं इस चुनाव में प्रत्याशी है - रूपकुमारी चौधरी


महासमुंद लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं इस चुनाव में प्रत्याशी है7 मैं एक प्रतीक के रूप में लोकसभा प्रत्याशी बनकर आप सभी के समक्ष उपस्थित हुई हूं7 जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनधन खाता खुलवाकर सभी को बैंकों से जोड़ा तो उस वक्त ही उनकी दूरगामी सोच थी कि सरकार की योजनाओ का पूरा पैसा हितग्राही को पूरे का पूरा बैंकों के माध्यम से सीधा प्राप्त हो7 आज भाजपा सरकार की योजनाओ का पूरा लाभ बिना किसी बिचौलियों के सीधा जनता को मिल रहा है7 प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी ने भाजपा के कमल छाप पर वोट प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है और इस चुनाव में आप सभी की बहन बेटी के रूप में मातृशक्ति आपके सामने चुनाव मैदान में है7 आप सभी का जनसमर्थन आशीर्वाद समस्त महिला, माता, बहनों का सम्मान होगा 7


यह चुनाव परिवारवाद बनाम राष्ट्रवाद का है - मोतीलाल साहू


लोकसभा प्रभारी विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि यह चुनाव परिवारवाद बनाम राष्ट्रवाद का चुनाव है7 देश की राजनीति में दशकों तक राज करने वाली कांग्रेस एवं उनकी सहयोगी पार्टियों ने अपने परिवारिक हितो के लिए देश का विकास और जनहित को नजरअंदाज किया है7 जबकि भाजपा किसी भी सामान्य कार्यकर्ता को देश प्रदेश और जनता के सेवक के रूप में अवसर प्रदान करती आई है7 मोदी जी ने भाजपा की आगामी कार्यो और योजनाओ की रूपरेखा के लिये एक सूझाव पेटी यहा भिजवाया है7 जिसमे आप सभी के दिये गए नीतिगत सुझावो को भाजपा की सरकार अपनी प्राथमिकता में रखकर कार्य करेंगी7 इस विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी सर्वाधिक वोट से चुनाव जीतेगी तो ये हम सबकी उपलब्धि होगी7


इस दौरान पंडरिया विधायक सह प्रभारी भावना बोहरा, महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व राज्यमन्त्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, भाजपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, विधानसभा प्रभारी  प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया7 कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उपस्थित अतिथियों के समक्ष महासमुन्द विधानसभा के सतनामी समाज के 300 महिला पुरुष सदस्यों  सहित कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दलों, सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ो सदस्यों ने भाजपा में प्रवेश किया7  कार्यक्रम का संचालन विधानसभा सह संयोजक संदीप दीवान व आभार तुमगांव मण्डल अध्यक्ष पप्पू पटेल के द्वारा किया गया।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से विधायक एवं भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चन्द्राकर, लोकसभा संयोजक शंकर अग्रवाल,जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, जिला सहप्रभारी संध्या परगनिहा, प्रदेश सदस्य इंद्रजीत सिंह गोल्डी, प्रभारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राकेश चंद्राकर, विधानसभा संयोजक चंद्रहास चंद्राकर, पवन वर्मा, एतराम साहू, सतपाल सिंघ पाली, श्याम साकरकर, धरम पटेल,पप्पू पटेल, माधव टाकसाले, प्रलय थिटे, मोती साहू, निरंजना शर्मा, धरम साहू, ललिता अग्रवाल, सुधा साहू, मीना वर्मा, कौशल्या बंसल, रमेश साहू सहित विधानसभा समन्वय समिति के सदस्य,चारो मंडलों के पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता शक्तिकेन्द्र और बूथ समिति के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण,और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सदस्य सहित भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

*********

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports