मुंबई। ज़ेरोडा के संस्थापक निखिल कामथ और नितिन कामथ ने नाज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में 11.46 लाख शेयर खरीदे हैं। इस कंपनी में दिग्गज शेयर बाजार निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने निवेश किया है। देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म जीरोडा के कामथ बंधुओं ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए मल्टीबैगर गेमिंग स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी है। रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 65.88 लाख शेयर हैं। भारतीय गेमिंग कंपनी नाज़ारा टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने 28.6 लाख पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। कंपनी 868 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर 250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए तरजीही इश्यू ला रही है।
2 मार्च को नाज़ारा टेक्नोलॉजी के निदेशक मंडल ने तरजीही इश्यू जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये शेयर निजी प्लेसमेंट के जरिए तरजीही आधार पर कई निवेशकों को आवंटित किए गए हैं।
ज़ेरोडा के निखिल कामथ और नितिन कामथ की पार्टनरशिप फर्म कामत एसोसिएट्स को इश्यू में 5.73 लाख शेयर मिले और उन्होंने इसके लिए 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जबकि दूसरी कंपनी एनके स्क्वाड को 5.73 लाख शेयर मिले हैं, जिसमें निखिल और नितिन कामथ के शेयर हैं।
Tags
व्यापार