प्रदेश के 44 आईपीएस असफरों का हुआ तबादला..., -25 जिलों के एसपी भी बदले गए



रायपुर । राज्य सरकार ने आज बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। प्रदेश के 44 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें पूर्ववर्ती सरकार में लूपलाइन में रहे अधिकारियों को अब बड़ी जिम्मेदारी गई है। 

गृह विभाग के आज आदेश जारी किया है। वहीं पुलिस मुख्यालय से भी 25 जिलों के पुलिस अधिक्षकों को भी बदला गया है। संतोष सिंह रायपुर के नए एसपी,  वहीं केन्द्र से लौटते ही अमरेश मिश्रा को रायपुर रेंज का महानिरीक्षक बनाया गया है। 

मौजूदा सरकार ने जिन अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है, वे पिछली सरकार में पूरी तरह साइडलाइन थे, जबकि यही अफसर 2018 से पहले मेन स्ट्रीम में थे। इसके साथ ही दागी अफसरों को फ्रंटलाइन से हटाकर बैकफुट पर कर दिया गया है। इनमें ऐसे अफसर शामिल हैं जो पिछली सरकार में अहम पदों पर थे, लेकिन विवाद में भी रहे। गृह विभाग के आदेश के मुताबिक महानिरीक्षक स्तर के 10 अधिकारियों का भी प्रभार बदला है। अमरेश मिश्रा जहां रायपुर के नए आईजी बनाए गए हैं, वहीं, 2004 बैच के संजीव शुक्ला अब बिलासपुर आईजी होंगे। इससे पहले अजय कुमार यादव के पास ये जिम्मेदारी थी, उन्हें पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर अटैच किया गया है।

एक कमान के नीचे राज्य सशस्त्र बल

बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले के साथ ही बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात राज्य सशस्त्र बलों को एक कमान के नीचे लाकर डीआईजी पदस्थ किया गया है। अब तक सभी बटालियन आईजी बस्तर रेंज के अधीन रही हैं। बस्तर में इस समय एक दर्जन राज्य बल की बटालियन तैनात हैं।

एटीएस में एसपी की पोस्टिंग

रायपुर में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड में एसपी की पोस्टिंग की गई है। रमन सरकार में बनी एटीएस का एक नोटिफाइड थाना भी है। इसकी कमान जांच में माहिर एसपी अजातशत्रु बहादुर सिंह को दी गई है। उन्होंने राजधानी में एसएसपी रहते कई उलझे मामलों की जांच की है। बिलासपुर में पत्रकार हत्याकांड और साल 2016-17 के अश्लील सीडी कांड के अपराधियों को दिल्ली से पकड़ा था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports