भोपाल । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास से विदाई लेने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें पूर्व सीएम चौहान बोले मैं संतुष्ट हूं।
मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा होने से पहले ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था मैं दिल्ली नहीं जाने की बात कहीं थी। इसी सवाल पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 'Óएक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।
मेरा मन संतोष से भरा हुआ है क्योंकि लाखों कार्यकर्ताओं अथक परिश्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद के कारण, केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण, जिसमें लाडली बहना योजना का योगदान जबरदस्त है, यह सरकार बनी।
मुझे इस बात का भी संतोष है हमें विरासत में पिछड़ा और बीमारू मध्य प्रदेश मिला था। लंबा सफर हमने विकास और प्रगति का तय किया। इन वर्षों में मैंने अपनी क्षमता और सामथ्र्य को झोंक कर प्रदेश के विकास के लिए काम किया।