रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत हर ओर चर्चा है. वहीं सियासी बयानबाजी भी जारी है. इस बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर बीजेपी उन्हें रेडार में लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
अब अमरजीत भगत को केदार कश्यप ने आड़े हाथों लिया है और कहा कि भगत चाहे तो मैं ही उनकी मूंछ मुड़वाने में उनकी मदद करूंगा. बता दें कि चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के मूंछ मुड़वाने के बयान और उनके वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि जनता ने उनके गुरुर को तोडऩे का काम किया, उनके दावे खत्म हो गए. अमरजीत भगत मेरे पड़ोसी हैं वे चाहे तो मैं ही उनकी मूंछ मुड़वाने में उनकी मदद करूंगा. बुलडोजर को लेकर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार, कुशासन पर बुलडोजर चलेगा. जो गलत करेगा, उस पर बुलडोजर चलेगा.
हमारे कार्यकर्ताओ में जोश और जुनून है. छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री के चेहरे पर केदार कश्यप ने कहा कि उद्देश्य था कि सरकार बने. सभी जगह बेहतर परिणाम और सबका समर्थन प्राप्त हुआ. सबका साथ, सबका विकास यही लेकर चलते हैं. विधायक दल की बैठक के बाद सीएम का फैसला होगा। बस्तर और सरगुजा की सीट पर मिली बढ़त को लेकर केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस ने 75 पार की बात कही थी.
सारे दिग्गज नेता हार गए. पीसीसी चीफ दीपक बैज घमंड के साथ कहते थे मैं केवल फॉर्म भरने जाऊंगा, वोट मिल जायेगा फिर प्रमाण पत्र लूंगा. कांग्रेस ने जनता को टॉलरेट किया. भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने उन्हें हराया है। खुद के सीएम बनने की इच्छा पर केदार कश्यप ने कहा मैंने दावा नहीं किया. भाजपा ने पद प्रतिष्ठा सम्मान दिया है. मुझे विधायक मंत्री प्रदेश में महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई. इसे बड़ा दायित्व और क्या हो सकता है.