रायपुर। रेलवे ने दिसंबर में छुट्टियां मनाने जाने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। राजनांदगांव एवं कन्हान रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से आज 2 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इससे 48 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया गया है। 3 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा। रेलवे के इस निर्णय के बाद 15000 से ज्यादा लोग जिन्होंने पहले से रिजर्वेशन करा रखा था, उनके लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
इन ट्रेनों को किया रद्द :
डोंगरगढ-गोंदिया मेमू 4 से 14 दिसंबर गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू 4 से 14 दिसंबर गोंदिया-डोंगरगढ मेमू 4 से 14 दिसंबर नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू 4 से 14 दिसंबर रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू 4 से 14 दिसंबर रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल 5 से 14 दिसंबर तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल 5 से 14 दिसंबर तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल 6 से 15 दिसंबर तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर 6 से 15 दिसंबर रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर 4 से 13 दिसंबर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर 5 से 14 दिसंबर टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 4 से 12 दिसंबर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस 6 से 14 दिसंबर हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस 8 दिसंबर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस 10 दिसंबर बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 4, 5, 11,एवं 12 दिसंबर भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस 7,9,14 एवं 16 दिसंबर बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 7 एवं 9 दिसंबर बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 एवं 12 दिसंबर ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 10 दिसंबर शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 12 दिसंबर लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस 10 दिसंबर पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 12 दिसंबर हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 8 एवं 9 दिसंबर लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस 10 एवं 11 दिसंबर तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 12 दिसंबर सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 9 दिसंबर पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 11 दिसंबर ! नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस 4 एवं 11 दिसंबर सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 6 एवं 13 दिसंबर प्त माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 6 एवं 9 दिसंबर सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस 4 एवं 11 दिसंबर त्न सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 6, 8, एवं 11 दिसंबर रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7, 9, एवं 12 दिसंबर ' विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 10 दिसंबर ( लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 12 दिसंबर ) गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 8 दिसंबर * पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 11 दिसंबर + पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 4, 7, एवं 11 दिसंबर , आदि शामिल है।
अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 7, 12, एवं 14 दिसंबर - रीवां-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 7, 9, 11 एवं 13 दिसंबर . नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवां एक्सप्रेस 7, 9, 12 एवं 14 दिसंबर / लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस 8, 09, 11 एवं 12 दिसंबर 0 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 10, 11, 13 एवं 14 दिसंबर।