छापामार कार्यवाही: बिलाईगढ क्षेत्र में अब तक 200 क्विंटल धान और 1 ट्रेक्टर जप्त



 भटगांव । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कानून अनुसार कार्यवाही के निर्देश पर कलेक्टर डॉ सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के गावों में खाद्य विभाग और मंडी समिति भटगांव के द्वारा धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर छापामार कार्यवाही की गई है।


भटगांव में अब तक जप्त धान में ग्राम गिरसा के भगतराम साहू और हेमलाल साहू से 30-30 बोरा के कुल 24 क्विंटल, ग्राम दुरुग के ऋषि अग्रवाल से 28 बोरा कुल 11 क्विंटल, ग्राम पवनी के रामकृष्ण साहू से 84 बोरा कुल 33 क्विंटल और झुमुक साहू से 63 बोरा कुल 25 क्विंटल, ग्राम गिरवानी के तीरथराम साहू से 53 बोरा के कुल 21 क्विंटल, ग्राम बांसउरकुली के नारायण प्रसाद साहू से 215 बोरा कुल 86 क्विंटल धान जप्त किया गया है। इसमें रामकृष्ण साहू का एक ट्रेक्टर भी जप्त है। कुल धान जप्ति में 503 बोरा है, जिसका मात्रा 200 क्विंटल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports