बदली छंटते ही ठंड का अहसास, तापमान में आज से एक या दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की रिमझिम बारिश होने की संभावना भी जताई है. बंगाल की खाड़ी से हल्की नमी आ रही है. इसके कारण दक्षिण बस्तर के जिलों में एक दो स्थानों पर आज और कल हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 27 नवंबर से एक या दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं बदली की वजह से हवाओं में ठंड का माहौल है।

वातावरण में बनी हुई है नमी 

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी ठंड नहीं है। हालांकि वातावरण में नमी होने के कारण ठंड रहेगी। इससे हल्की बारिश के आसार है। मौसम एस्पार्ट के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports