मुंगेली । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है। मुंगेली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फि र जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है, लेकिन वो भाजपा के प्रचार मंत्री भी हैं। वो बस प्रचार के समय छत्तीसगढ़ आते हैं। उसके बाद वो यहां नहीं आयेंगे। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।, जहां लोरमी में मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी पर तंज कसा। बता दें कि मंगलवार को सूरजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। जिसमें महादेव के नाम को बदनाम करने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने कहा था कि आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। यहां का मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था। ये 30 टके कक्का खुलेआम सट्टा चला रहे थे।
कांग्रेस घर बसाने का करती है काम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों पर कभी बुलडोजर नहीं चलाती। केवल घर बसाने का काम करती है। उजाडऩे का काम रमन राज में होता था। इस बार भी कमल में बटन दबाओगे तो चावल 35 किलो से कम कर सात किलो कर दिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम सीमा में आने वाली निचली बस्ती के लोगों को आवास का पट्टा देने की घोषणा की।