पुलिस एवं केंद्रीय बलों ने किया फ्लैग मार्च



विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित्त करना 

80  वाहनों एवं 500 से अधिक जवानों द्वारा 2 भागों में बंटकर किया गया फ्लैग मार्च


 बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देश पर जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में  फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना, किसी भी अप्रिय घटना को होने से पूर्व रोकना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है। फ्लैग मार्च पुलिस ग्राउंड से 2 भागों में प्रारंभ होकर वापस पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुआ।

पहले दल ने पुलिस ग्राउंड-ईदगाह चौक-देवकीनंदन चौक-महामाया चौक-लोधीपारा-अशोक नगर चौक-वसन्त विहार-मोपका चौक-छठघाट-गुरुनानक चौक-गिरजा चौक-तारबाहर चौक-गांधी चौक-कोतवाली चौक-तेलीपारा रोड-पुराना बस स्टैंड-पुलिस ग्राउंड रूट पर फ्लैगमार्च किया। वहीं दूसरे दल ने पुलिस ग्राउंड-सत्यम चौक-श्रीकांत वर्मा मार्ग-व्यापार विहार रोड-सिरगिट्टी बस्ती-बन्नाक चौक-हाईकोर्ट रोड-चकरभाठा बाजार-तिफरा बाजार-महाराणा प्रताप चौक-गौरव पथ-उसलापुर-सकरी-मंगला चौक-नेहरू चौक-अम्बेडकर चौक-पुलिस ग्राउंड रुट पर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) श्री संदीप पटेल, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहूजा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री गौरव सिंह ठाकुर, सभी शहरी थानों के थानाप्रभारी सहित विभिन्न केंद्रीय बलों के कम्पनी कमांडर सहित लगभग 500 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports