कार्तिक पूर्णिमा : खारुन नदी में स्नान करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सूर्योदय से पहले स्नान करना स्वास्थ्य...



रायपुर । कार्तिक पूर्णिमा पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के महादेव घाट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। सुबह करीब 5.30 बजे खारुन नदी में स्नान करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, सूर्योदय से पहले स्नान करना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि, कार्तिक मास में स्नान करने की छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है। हम भी इसका लगातार पालन कर रहे हैं। यह एक अच्छी परंपरा है। मैं, महंत रामसुंदर दास जी, प्रदीप शर्मा, एजाज, प्रमोद सब साथी हमारे साथ आए हैं। हमने खारुन तट पर हटकेश्वर महादेव के दर्शन भी किए हैं। भूपेश बघेल सीएम बनने के बाद से लगातार 5 सालों से कार्तिक पूर्णिमा यानी की पुन्नी के दिन महादेव घाट आते हैं वहां स्नान करते हैं। साथ ही महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती में भी शामिल होते हैं। सीएम के साथ ही बड़ी संख्या में आमजन भी आज के दिन कार्तिक स्नान करने आते हैं।




मुख्यमंत्री ने कहा- राम हमारे वोट का नहीं आस्था का विषय

राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही पोस्ट पर भूपेश बघेल ने कहा कि, राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है। भाजपा उसमें राजनीति कर रही है। पूरे देश में जानते हैं, छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर भगवान राम के मूर्ति की स्थापना की गई है। हम उसके नाम पर वोट नहीं मांगते हैं। वह हमारी आस्था का विषय है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports