बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर के मस्तूरी और पेंड्रा में जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (त्रक्करू) में कहा कि यहां मैंने एक नारा सुना- अब न सहिबो, बदलकर रहिबो। ये इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार होगा, अनाचार होगा, अत्याचार होगा।
वहीं मस्तूरी में उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने घोटाले ही घोटाले किए हैं। यहां तक की सत्ता पाने के लिए सट्टा भी लगाने लग गए। घोटाले के लिए गौठान और गोबर को भी नहीं छोड़ा गया। लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही इन सब घोटालों पर एक्शन लिया जाएगा।
बीजेपी का मतलब है देश की तरक्की
बीजेपी दिन रात आपकी सेवा करने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ कांग्रेस आपको लूटने के लिए तैयार है। कांग्रेस पार्टी का मतलब भ्रष्टाचार, धोखा, अपराध, छलावा और कांग्रेस पार्टी का मतबल है समाज को विनाश की ओर ले जाना। बीजेपी का मतलब है विकास, आपकी तरक्की और बीजेपी का मतलब है देश को आगे ले जाना। एक तरफ लूट है, धोखा है फरेब है। एक तरफ विकास है, तरक्की है, देश का विकास है। इन बेईमानों को, छलावे वालों से मैं पूछता हूं स्व-सहायता समूह का कर्ज माफ हुआ क्या? अगर माफ हुआ तो फिर से कांग्रेस ने यह वादा क्यों किया? यह छलावा और धोखा है। अब कांग्रेस कह रही है बिजली बिल पूरा माफ करेंगे, इसका मतलब है वो पूरा साफ करेंगे।
घोटालों की लिस्ट गिनाई
आपके राज्य में शराब घोटाला हुआ, चावल घोटाला हुआ वह भी 5 हजार करोड़ रुपए का। कोयला घोटाला 540 करोड़ रुपए का छत्तीसगढ़ में हुआ। 1300 करोड़ रुपए का गोठान घोटाला हुआ है। कोई आदमी गोबर में घोटाला कर सकता है क्या, यहां वह भी हुआ है। टीचर पोस्टिंग के लिए घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन में नेताओं और अफसरों के रिश्तेदारों को लगा दिया। हमारी सरकार आएगी तो उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। जेल में डालेंगे। कांग्रेस सरकार ने किसी को नहीं छोड़ा।
मुख्यमंत्री का ह्रस्ष्ठ भी जेल में है। कांग्रेस आई तो लूट की गारंटी नड्डा ने मोदी सरकार की योजनाएं और आदिवासी हितों में लिए गए फैसले को बताया। साथ ही घोषणापत्र के वादों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा आएगी तो विकास की गारंटी पक्की है, लेकिन अगर उनको लेकर आए, यानी बघेल और कांग्रेस को लेकर आए तो लूट की गारंटी पक्की है।