छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप गैरकानूनी नहीं, 28 प्रतिशत जीएसटी लेती है केंद्र



रायपुर। ईडी के खुलासे के बाद प्रदेश में चुनावी महौल गरमा गया है। राजधानी रायपुर पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। स्मृति ईरानी के आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा केन्द्र सरकार सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रही है। 


जब भी किसी प्रदेश में चुनाव होता है केन्द्र सरकार विपक्षी पार्टी को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई का चुनावी मैदान में उतार देती है। छत्तीसगढ़ में ईडी के खुलासे के बाद से राजनीति गरमा गई है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी के आरोप पर जयराम रमेश ने कहा महादेव एप्प ऑनलाइन एप्प है इसको केन्द्र सरकार चला रही है और उस पर 28 प्रतिशत वसुल कर रही है। 


छत्तीसगढ़ में 15 साल में भाजपा की सरकार ने जो लूट मचा रखी थी। इस बार भी भाजपा को साफ-साफ दिख रहा है कि इस बार भी छत्तीसगढ़ में उनकी दाल नहीं गलने वाली है। इसलिए ईडी, सीबीआई का राज्य में भेज कर विपक्ष को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।   

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports