युवाओं ने मातृ भूमि की रक्षा का चुना है रास्ता : हरिचंदन


रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में आज ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान के तहत राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस यात्रा में पूरे प्रदेश के 146 विकासखंडों के हर कस्बे, गांव, हर घर से शहीदों के सम्मान में मिट्टी और चावल एकत्र किया गया। छत्तीसगढ़ की पावन मिट्टी से भरे इन अमृत कलशों को नेहरू युवा केंद्र के युवा 30 अक्टूबर को नई दिल्ली ले जाऐंगे। जिन्हें राजधानी के कत्र्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा। आजादी के 75वें वर्ष पर अपने स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की याद में पूरे  देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 12 मार्च 2021 से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा। 

मेरा माटी मेरा देश कलश यात्रा इस कार्यक्रम का हिस्सा है।   राज्यपाल ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश अभियान का सूत्र  वाक्य ''मिट्टी को नमन - वीरों का वंदन'' छत्तीसगढ़ के लिए विशेष है जिसमें हमारे युवा राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सक्रिय भाग ले रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ के युवाओं ने मातृ भूमि को दुश्मनों से बचाने का रास्ता चुना है और अधिक से अधिक संख्या में सीआरपीएफ , भारतीय सेना और अन्य सशस्त्र सेना में शामिल हुए है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports