मैं इसे ट्रेन से फेंक दूँगा...; मुंबई लोकल में महिलाओं ने मारपीट की, धमकी दी



मुंबई। सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन और दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. स्थानीय स्टंट और सीटों के लिए बहस और झगड़े एक नियमित बात बन गए हैं। मुंबई में लोकल बसों में भीड़ बढऩे के कारण यात्रियों के बीच लड़ाई-झगड़े की घटनाएं बढऩे लगी हैं. ऐसी ही एक घटना का वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में घटी.


मुंबई लोकल के महिला डिब्बे में दो महिलाओं के बीच तीखी बहस हो गई. अनुमान है कि यह झगड़ा इसी जगह को लेकर हुआ है. वीडियो में वह महिला को धमकाते भी नजर आ रहे हैं. महिला कहती नजर आ रही है कि वह उसे ट्रेन से बाहर फेंक देगी.


इस बीच महिला डिब्बे में धक्का-मुक्की के कारण मारपीट की घटनाएं आम हैं. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ था. लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में दोनों महिलाओं के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई. एक महिला दूसरी महिला को अपने हाथ से मारती है. इसके बाद दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचकर झगडऩे लगती हैं. आसपास की महिलाएं उनका झगड़ा सुलझाने की कोशिश करती हैं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports