मुंबई में बैठक में योजना, फिर सनातन का अपमान..., इंडिया अघाड़ी पर बीजेपी का हमला


सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के मुद्दे पर बीजेपी नेता आक्रामक 

नई दिल्ली। सनातन धर्म के अपमान का मामला खूब तूल पकड़ रहा है। बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साध रही है। इतना ही नहीं, बीजेपी ने मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में रणनीति बनाकर विपक्षी नेताओं पर सनातन के खिलाफ  बयानबाजी करने का आरोप लगाया है।


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर सोनिया और राहुल गांधी से इस पर स्पष्टीकरण मांगा। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि भारत अघाड़ी का गठन सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए किया गया है। रविशंकर ने इस मुद्दे पर सोनिया गांधी, लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।


जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, 'मुंबई में इंडिया अघाड़ी की बैठक के बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान, उसके बाद प्रियांक खडग़े का सनातन पर हमला और आज  डीएमके मंत्री ने स्वीकार किया कि इंडिया अघाड़ी का गठन सनातन धर्म का विरोध करने के लिए किया गया है। सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस द्वारा एक सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध रणनीति है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports