रायपुर। रायगढ़ के व्यस्त इलाके में स्थित एक निजी बैंक में हुई डकैती के सभी आरोपियों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार करने का दावा बलरामपुर पुलिस कर रहीं है। एसपी लाल उमेद सिंह आज सुबह 11 बजे मामले का खुलासा करेंगे।
बताते है कि आरोपी बैंक से लूट का माल ओडिशा नंबर प्लेट लगी एक ट्रक में बैठकर झारखंड भागने वाले थे। लेकिन बलरामपुर पुलिस ने लगाई चैक पोस्ट में पकड़ा गए, पुलिस का कहना है कि ट्रक से बैग में भरा कैश और गोल्ड भी मिल गया है।
एसपी बलरामपुर का कहना है ट्रक के आगे चल रहे एक संदिग्ध वाहन को भी कुछ लोगों के साथ मौके से पकडा गया है। बता दें मंगलवार को 7-8 लोगों ने रायगढ़ के निजी बैंक में धावा बोलकर करीब 6 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था। कर्मचारियों को बंधक बनाने और मैनेजर को चाकू मारकर भाग निकले थे।
Tags
छत्तीसगढ़