पोषणबाडी से सुपोषित हुआ आंगनबाडी केन्द्र नैमेड़ नयापारा, प्रत्येक हितग्राहियों को प्रेरित कर उनके घरो मे लगाया गया सुपोषण बाड़ी



पोषण बाड़ी से उत्पादित हरी साग-सब्जी के उपयोग से नैमेड़ के नयापारा हुआ कुपोषण से मुक्त

बीजापुर । जिला बीजापुर अंतर्गत एकीकृत बाल विवकास परियोजना बीजापुर, सेक्टर नैमेड़ के आंगनबाडी केन्द्र नयापारा नैमेड़ की कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति पटेल द्वारा अपने आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषणबाड़ी बनाई गई है। उस पोषणबाडी में हरी साग- सब्जी लगायी है और उस बाडी से हरी साग सब्जी आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों और हितग्राहियों को गरम भोजन के साथ हरी साग भाजी को खिला रही है। 


ज्योति पटेल अपने सेक्टर सुपरवाईजर के साथ प्रत्येक हितग्राही के घर गृहभेट कर अपने आंगनबाडी केन्द्र अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को भी अपने घरों में पोषणबाडी बनाकर हरी सांग भाजी उगाने हेतु प्रोत्साहित किया । आज नैमेड नयापरा में प्रत्येक हितग्राही के घर पर पोषणबाडी है। 


सभी हितग्राही खाने में अपने घर की हरी सब्जियों का उपयोग करते है। और आंगनबाडी में सुपोषण अभियान के अंतर्गत मिलने वाले अण्ड़ा, मिलेट चिक्की और दलिया का भी उपयोग कर रहें है। जिससे आंगनबाड़ी नयापारा में वर्तमान में एक भी कुपोषित बच्चे नही है। इस कार्य में कार्यकर्ता ज्योति पटेल के साथ उनकी सहायिका रामदुलारी का भी सराहनीय योगदान है। आज नैमेड़ नयापारा एक कुपोषण मुक्त आंगनबाडी केन्द्र बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports