कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम देवरी में हाथी ने महिला को कुचला मौत


जशपुर। जशपुर जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है बीते दिनों बगीचा क्षेत्र सड़क से गुजरते ग्रामीणो पर हाथी का हमला हुआ आदमी और उसका बेटा दौड़ कर भाग गये वहीं बच्चे की मां हाथी के गिरफ्त फंस जान गंवा चुकी। 


हाथी अपनी दल से बिछड़ कर और भी हिंसक हो जाता है कांसाबेल वन परिक्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने  आ रही है, जहां दंतैल हाथी से जान बचाकर भाग रहे महिला को कुचल कुचल कर मार डाला। घटना कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरी की है,जहां बुधवार की रात करीबन 11 बजे गांव में एक दंतैल हाथी अचानक आ धमका और मकान तोडऩे लगा। 


इसी दौरान गांव में अफरा तफरी मच गई,और जान बचाने के लिए घर छोड़ कर भागने लगे,उसी समय देवरी निवासी सुमति बाई पति मंजन राम उम्र 50 वर्ष को दंतैल ने दौड़ा कर कुचल कुचल कर मार डाला। वन विभाग की टीम मौके में पहुंच गई है।बताया जा रहा है की दंतैल हाथी पास के जंगल में डेरा जमाया हुआ है।वन विभाग द्वारा लगातार लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports