धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
कवर्धा। जनपद उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने एक बार फिर जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें इस बार मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है। श्री साहू की इस शानदार सफलता व सम्मान से उनके समर्थकों में उत्साह है और उन्होने श्री साहू को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारा पब्लिकेशंस इंडिया धमतरी एवं हिंदी विभाग बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गत 12 अगस्त शनिवार को मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ खेदू भारती सत्येश द्वारा सृजित 21 पुस्तकों, का विमोचन समारोह पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनीता पवार पूर्व प्राचार्य धमतरी उपस्थित थीं वहीं अध्यक्षता डॉ. श्रीदेवी चौबे प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अलका यादव साहित्यकार, डॉ. चंद्रशेखर चौबे- बिलासपुर, पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी, डॉ. शैल चंद्रा लघुकथाकार नगरी सिहावा, वीरेंद्र साहू सरल व्यंग्यकार मगरलोड तथा डूमन लाल ध्रुव अध्यक्ष जिला हिन्दी साहित्य समिति धमतरी उपस्थित थे।
समारोह के इस मंच में अतिथियों द्वारा कबीरधाम जिले के युवा साहित्यकार व समाज सेवी वीरेन्द्र साहू को साहित्यिक, सांस्कृतिक व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी श्री साहू युवा साहित्यकार के रूप में प्रदेश के बिलासपुर सहित अन्य मंचो में सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
Tags
छत्तीसगढ़