छत्तीसगढ़ की जूनियर बालिका हॉकी टीम ने क्वाटर फाइनल में बनाई जगह

 


-कई वर्षों बाद छत्तीसगढ़ की टीम क्वाटर फाइनल में किया प्रवेश 

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की जूनियर बालिका हॉकी टीम ने क्वाटर फाइनल में जगह बनाई है। हॉकी इंडिया द्वारा दिनांक 27 जून  से 07 जुलाई 2023 तक राउरकेला में आयोजित कि जा रही 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आज छत्तीसगढ़ ने अपना तीसरा व क्वालीफाई मैच उत्तरप्रदेश हॉकी के साथ खेला जिसमें उत्तरप्रदेश हॉकी को 5-2 से हरा कर क्वाटर फाइनल में अपना जगह सुनिश्चित किया। शुरूआत में उत्तरप्रदेश हॉकी की टीम ने अपना दबाव बनाते हुए मैच के 7वे मिनट में साक्षी शुक्ला ने 1 गोल कर 1 गोल की बढ़त बनाई थी। 

किन्तु छत्तीसगढ हॉकी के खिलाडियों ने पूर्व में खेले गए मैचों के भांति अपने तीसरे मैच में भी आक्रामक पारी खेलते हुए अपने  अच्छे खेल का प्रदर्शन करते  हुए मैच के दसवे ही  मिनट में टीम की अनिशा साहू ने गोल करते हुए 1 गोल कर 1-1 की बराबरी पर ला दी। उसके तुरंत बाद ही मैच के 12वे मिनट में आँचल साहू ने गोल कर 1 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त बनाई। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने पूरे समय मैच में अपना दबदबा बनाये रखा । दोनों ही टीमो के बीच बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिला। 

मैच के मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ टीम 2 के मुकाबले 3 गोलो से बढ़त बनाई हुई थी, मध्यांतर के बाद खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ की जूनियर बालिका अपने खेल में बदलाव करते हुए लगातार गोल करने के लक्ष्य से खेलती रही और मैच के अंत तक छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने 2 के मुकाबले 5 गोल से जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।

 छत्तीसगढ़ टीम की ओर से आँचल साहू ने 1, अनिशा साहू ने 2, मोनिका तिर्की ने 1, सुनीता कुमारी 1, किए। छत्तीसगढ़ टीम के डिफेंडर खिलाड़ी कु. मंतेस्वरी लहरे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छत्तीसगढ़ हॉकी का अगला क्वाटर फाइनल मैच  दिनांक 04 जुलाई को  ओडिशा  के साथ खेला जायेगा। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को 19-0 तथा दादर नागर हवेली को22- 01 से पराजित किया था ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports