रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली का आज मुख्यमंत्री निवास में रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले। मुख्यमंत्री के इस तरह से गेड़ी पर चलना देख सब को आश्चर्य हो गया कि इनती उम्र में भी मुख्यमंत्री किशोरी की भांति सरपट चल रहे हैं।
अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार के साथ झूले पर बैठ कर आनंद लिया। मुख्यमंत्री निवास आज किसी मेले हरे मैदान की भांति सजा हुआ है। जिसे छत्तीसगढ़ी परिवेश में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री ने अन्य कार्यक्रम में शामिल होने से पहले भौंरा भी चलाया साथ में रस्सी से उठाकर हाथ में चलाया।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचे बसे उनके बचपन की झलक आज इस कुशलता में दिख रही है। हरेली तिहार के मौके पर परंपरागत खेलों का भी सुंदर आयोजन होता आया है। अपने पोते को भी साथ लेकर पहुंचे हैं मुख्यमंत्री। आने वाली पीढ़ी भी अपने सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़े, यह मुख्यमंत्री का प्रयास।
Tags
छत्तीसगढ़