नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक देर रात खत्म हो गई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जीएसटी काउंसिल की बैठक के फैसले के बाद कुछ सामानों के दाम सस्ते हो जाएंगे, जबकि कुछ सामानों के दाम अब बढ़ जाएंगे। कुछ पर जीएसटी दरें बढ़ाई गईं तो कुछ पर राहत दी गई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी घटाने या छूट देने का फैसला किया गया, वहीं दूसरी ओर कुछ सेवाओं और वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाने या लगाने का फैसला किया गया।
जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद आने वाले दिनों में इन वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें बदल जाएंगी। आइए उन वस्तुओं की सूची देखें जिनकी कीमतें आने वाले समय में बढऩे या घटने वाली हैं।
जीएसटी काउंसिल काफी समय से ऑनलाइन गेमिंग पर चर्चा कर रही थी। इस बार काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है। यानी ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो, घुड़दौड़ महंगी हो जाएगी।
मल्टी यूटिलिटी और क्रॉसओवर यूटिलिटी कैटेगरी के वाहनों पर 22 फीसदी सेस लगाने का फैसला किया गया है। इस फैसले के बाद कई गाडिय़ां महंगी हो जाएंगी। जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद एसयूवी पर 28 फीसदी जीएसटी के अलावा 22 फीसदी मुआवजा उपकर लगाने से गाडिय़ां महंगी हो जाएंगी। इसके लिए एसयूवी के पैरामीटर तय कर दिए गए हैं।
जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद सिनेमाघरों में खाना-पीना सस्ता हो जाएगा। आयातित कैंसर दवाओं पर आईजीएसटी नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। सैटेलाइट सेवा प्रक्षेपण सस्ता होगा। जीएसटी परिषद ने निजी ऑपरेटरों की जीएसटी उपग्रह प्रसारण सेवाओं को छूट दे दी है। कच्चे और बिना तले हुए स्नैक पैलेट पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
फिश पेस्ट पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। कृत्रिम जूट धागे पर जीएसटी 12प्रतिशत से घटाकर 5प्रतिशत और एलडी स्लैग पर जीएसटी 18प्रतिशत से घटाकर 5प्रतिशत कर दिया गया है।
Tags
व्यापार