मणिपुर घटना वीडियों के वायरल मामले में ट्वीटर पर होगी कार्रवाई


नई दिल्ली। मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

भारत के आईटी विभाग ने अब ट्वीटर को नोटिस जारी कर इस वीडियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर वायरल होने से रोक लगाने का आदेश जारी किया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवार्ई करने के निर्देश दे दिए है। यह वीडियों सोशल मीडिया पर 4 मई का बताया जा रहा है। यह तो पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि वीडियों किस ने वायरल किया है।  

पिछले कुछ महिनों से मणिपुर में निरंतर हिंसा जारी है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मी है। अब इस वीडियो के वायरल होने से राजनीति फिर गरमा गई है। बताया जा रहा है कि सरकार अब ट्वीटर के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।   

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports