लखनऊ सुपर जाइंट्स को मिलेगा नया मुख्य कोच, लैंगर की होगी एंट्री


नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर जमकर झगड़ा हुआ। बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने दोनों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया था।

इसके बाद भी गंभीर इस विवाद पर कमेंट कर चर्चा में थे। अब फिर से उनकी चर्चा हो रही है और इस बार खबरें हैं कि एलएसजी उनके साथ ही सफर खत्म कर देगी। आईपीएल 2023 में लखनऊ (एलएसजी) टीम का सफर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर समाप्त हुआ।

टीम ने अगले आईपीएल सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी एलएसजी ने आईपीएल 2024 में मुख्य कोच के तौर पर टीम की कमान संभालने के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कोच जस्टिन लैंगर से संपर्क किया है।

एलएसजी प्रबंधन ने जस्टिन लैंगर के साथ व्यापक चर्चा की है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह अगले साल टीम के मुख्य कोच का पद संभाल सकते हैं। संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी को हेड कोच की जरूरत है, क्योंकि मौजूदा कोच एंडी फ्लावर के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल 2023 के बाद खत्म हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports