आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज


नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां वह टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। आज से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान में उतरेगी। ऐसे में फैंस के साथ-साथ सभी क्रिकेट प्रेमी रोहित शर्मा की पेइंग 11 की तरफ देख रही है। आज के मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कई मुद्दों पर बात की। इस मैच से पहले टीम के खिलाडिय़ों का 100 फीसदी फिट होना जरूरी है। रोहित ने कहा, हमने इस साल अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन कभी-कभी किस्मत भी बड़ी भूमिका निभाती है।

ेवेेस्टइंडीज के खिलाफ  पहले टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी रणनीति साफ  की। इस मौके पर रोहित ने कहा मैं चाहता हूं कि टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हों। हर कोई चाहता है कि टीम के खिलाड़ी चोटिल ना हो। कुल मिलाकर हमने इस बार अच्छी क्रिकेट खेली है। लेकिन कभी-कभी आप चाहते हैं कि भाग्य आपका साथ दे। हां दरअसल पिछले पांच-छह वर्षों में हमने बहुत सारे मैच जीते हैं। लेकिन हां, चैंपियनशिप जीतना भी महत्वपूर्ण है। हम तब तक कड़ी मेहनत करते रहेंगे जब तक हम उसे हासिल नहीं कर लेते।
 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत, इशान किशन, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

टेस्ट सीरीज शेड्यूल


पहला टेस्ट - 12-16 जुलाई, डोमिनिका (समय शाम 7.30 बजे से)
दूसरा टेस्ट - 20 से 24 जुलाई, त्रिनिदाद, (समय शाम 7.30 बजे से)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports