प्रदेश भाजपा की जोरदार तैयारी, 7 को आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


रायपुर। प्रदेश में आने वाले दो तीन महिनों में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर कांग्रेस-भाजपा में जोरदार तैयारी चल रही है। प्रदेश में लगातार भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता नजर आ रहे है। लगातार केन्द्र से केन्द्रीय मंत्रियों का आना जाना शुरू हो गया। कुछ दिनों पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग का दौरा, बिलासपुर में जेपी नड्डा ने दौरा और कांकेर में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दौरा किया है। 


आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में 7 केन्द्रीय मंत्रियों की आने की संभावना बनी हुई है। खबर मिली है कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर आ रहे है उनके आने से एक दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह के राजधानी पहुंचने की संभावना है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, रेल मंत्री अश्वनी चौबे, रेणुका सिंह और गिरिराज सिंह के पहुंची ने खबर है। हालांकि इन सभी नेताओं के दौरे का कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports