शव ले जार रहे एंबुलेंस अज्ञात वाहन से टकराया, 4 की मौत


उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में एक भयानक हादसा हो गया। शव ले जा रही एंबुलेंस की टक्कर से एंबुलेंस में सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। साथ ही स्थानीय लोगों और परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी बुला लिया था. दिल दहला देने वाली यह घटना उन्नाव के पुरवा-मौरावा मार्ग पर हुई, जिसमें मां और तीन बेटियों की भी जान चली गई। यह हृदयविदारक घटना अपने पिता का शव ले जाते समय घटी।

 अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. इस एंबुलेंस में परिवार के एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव ले जाया जा रहा था। वहीं, टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।

धनीराम की पत्नी प्रेमा (70), बेटी मंजुला (45), अंजलि (40) और रूबी (30) की मौत हो गई। हादसे में मां समेत तीनों बच्चों की मौत होते ही ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। साथ ही पुलिस से एंबुलेंस को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने की मांग की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports