हिमाचल की सांगला घाटी में बादल फटा, 25 गाडिय़ां बहीं; शिमला में मलबे में फंसी महिला

 


शिमला। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब किन्नौर जिले की सांगला घाटी में बादल फट गया है। इस घटना में करीब 20 से 25 गाडिय़ां बाढ़ में बह गईं और काफी नुकसान हुआ. सांगला से 5 किलोमीटर दूर कामरू गांव में अचानक बाढ़ आ गई है. राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, शिमला जिले के चिडग़ांव में भूस्खलन के कारण एक महिला मजदूर मलबे में फंस गई है.

 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह 6.30 बजे की है. छितकुल से पहले सांगला के कामरू गांव में भारी बारिश और बाढ़ आई थी. पानी और कूड़ा सड़कों पर आ गया. हादसे में कई गाडिय़ां बह गईं, जबकि कुछ पर मलबा भी आ गया। अचानक आई बाढ़ से सेब के बगीचों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही अन्य फसलें भी नष्ट हो गई हैं।नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व और विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports