नई दिल्ली। संसद का सत्र मानसून का आगाज 20 जुलाई से प्रारंभ होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि नए संसद भवन में मानसून सत्र का आगाज 20 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा। मानसून सत्र में श्री जोशी ने दोनों सदनों में सभी दलों के प्रतिनिधियों से सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की है।
संसद का मानसून सत्र 23 दिनों का होगा। जिसमें 17 बैठके होगी। माना जा रहा है इस सत्र में जोरदार हंगामा होने संभावना है क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सत्र में समान नागरिकता संहिता अध्ययादेश पेश करने वाले है।
Tags
देश