चमौली। उत्तराखंड के चमौली जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अलकनंदा नदी के किनारे एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है। नमामि गंगे परियोजना स्थल पर ट्रांसफार्मर फटने से करंट फैल गया जिससे 15 लोगों की मौत हो गई है।
भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस बीच, बुधवार को चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर एक ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस घटना की जानकारी चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने दी है। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।