मुंबई। एचडीएफसी के विलय से निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है। शेयर में भारी उछाल आया है। हाल ही में एचडीएफसी और एचडीएफसी लिमिटेड का विलय पूरा हुआ। इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। लेकिन इस विलय से निवेशक भी खुश हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सोमवार को उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही बैंक के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह शेयर 50 रुपये की तेजी के साथ 1751.90 रुपये पर बंद हुआ। इसने 1755 रुपये का अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर भी छुआ था। आने वाले समय में यह शेयर अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दे सकता है।
जानकारों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी जारी रह सकती है। निवेशकों को भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड का विलय 1 तारीख को पूरा हुआ था। एचडीएफसी शेयरों कीह्यह्य डीलिस्टिंग 13 जुलाई को होगी। इस दिन से कंपनी के शेयर बाजार से डीलिस्ट हो जाएंगे। इसके अलावा संयुक्त कंपनी के शेयरों का कारोबार 17 जुलाई से किया गया। इससे एचडीएफसी को एचडीएफसी बैंक में 41 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी।
शेयरधारकों को शेयर मिलेंगे
एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद अब निवेशकों को शेयर दिए जाएंगे। एचडीएफसी के 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए जाएंगे। अगर आपके पास एचडीएफसी लिमिटेड के 10 शेयर हैं, तो आपको विलय के तहत 17 शेयर मिलेंगे।