सफलता की कहानी: सुनीता अपने गांव में किराना दुकान संचालन कर बनी आत्मनिर्भर


दरभा। बस्तर जिले के दरभा जनपद की ग्राम पंचायत मुण्डागढ़ में रहने वाली श्रीमती सुनिता कुंजाम ने बैंक लिंकेज के माध्यम से स्वरोजगार का अवसर प्राप्त किया। अब अपने गांव में ही किराना दुकान संचालन करके अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी के साथ जीवन यापन कर रही हैं। 


सुनीता ने बताया कि वर्ष 2019 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत लक्ष्मी माता महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ी, स्वरोजगार हेतु उन्हें आरएफ, सीआईएफ एवं बैंक लिंकेज के माध्यम से आर्थिक मदद प्राप्त हुई। जिसकी सहायता से किराना दुकान का संचालन वर्ष 2020 में शुरू किया। 


दुकान से लगभग 03 से 07 हजार रुपये प्रतिमाह आमदनी हो रही है। सुनीता ने बताया कि परिवार में 03 बच्चे और पति कुल 05 सदस्य हैं। इस छोटे से व्यापार के माध्यम से जीवन यापन अच्छे से कर रहे हैं। अपने बच्चों की शिक्षा एक अच्छे स्कूल में करवा पा रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports