आगामी ख़रीफ़ मौसम में एक हज़ार हेक्टेयर से अधिक रकबे में होगा बीज उत्पादन


रायपुर । रायपुर जिले के कृषक प्रक्षेत्र पर उत्पादन कार्यक्रम के तहत् फसल पंजीयन किया जाना है।पंजीयन प्रारंभ 8 जून से निरंतर लक्ष्य की पूर्ति तक शासकीय कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक किया जाएगा।इसके लिए कृषक  समस्त दस्तावेज बी-1 बी-2 आधार कार्ड, बैंक पास बुक, की छायाप्रति प्रस्तुत कर स्वयं उपस्थित होकर फसल पंजीयन करवा सकते है। बीज निगम में पंजीकृत रकबा का बीज सहकारी समिति में विक्रय नहीं किया जाए तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना (बोनस) की राशि कृषक को संबंधित समिति से ही मिलना है। अतः निगम में पंजीकृत रकबा का भी पंजीयन कृषक को समिति में कराना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports