कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर कहा- 'मैं बस...नेपाल में 'आदिपुरुष' ही नहीं बल्कि सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध


प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष फिल्म रिलीज के बाद विवादों में घिर गई है। फिल्म के संवादों और पात्रों की आलोचना की गई है। इसी बीच फिल्म में जानकी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, कृति सेनन ने एक पोस्ट के जरिए सकारात्मकता की घोषणा की है।

आदिपुरुष की तारीफ  और हूटिंग का वीडियो कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में दर्शक फिल्म में प्रभास, सनी सिंह, सैफ अली खान और कृति सेनन के सीन पर तालियां बजा रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा कि वह चीयर्स और तालियों पर फोकस कर रही हैं। जय सिया राम। इस प्रकार, कृति ने कहा कि अब वह आदिपुरुष को मिल रहे विवाद और नकारात्मक समीक्षाओं पर ध्यान नहीं देंगी।

निर्माताओं ने नेपाल को माफीनामा भेजा

कृति सेनन और प्रभास स्टारर इस फिल्म के डायलॉग्स को काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल में भी 'आदिपुरुष' ही नहीं बल्कि सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्योंकि 'आदिपुरुष' में सीता को भारत की पुत्री बताया गया है। 

निर्माताओं ने तब से नेपाल फिल्म विकास बोर्ड और काठमांडू के मेयर बालेन शाह को माफी पत्र लिखा है। माफीनामे में मेकर्स ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नेपाल फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड से माफी मांगी है और फिल्म को सिर्फ  एक कला के तौर पर देखने की अपील भी की है। इसके साथ ही मेकर्स ने 'सीता' को 'भारत की बेटी' और राम के किरदार को बताने वाले डायलॉग को भी स्पष्ट किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports