चूरू। राजस्थान में इस समय अजीबोगरीब मौसम देखने को मिल रहा है। इसी तरह चुरू में मंगलवार सुबह से ही जब क्षेत्र में तेज गर्मी पड़ रही थी तो दोपहर में अचानक रेत का गुबार दिखा और दिन से रात में तस्वीर बदली और धूल भरी आंधी चलने लगी। इससे सड़कों पर दृश्यता भी काफी कम हो गई और सड़कों पर दौड़ रहे वाहन भी मौके पर ही रुक गए।
वास्तव में क्या हुआ -
वहां स्थित मौजूद लोगो ने कहा कि कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही मिट्टी का एक बड़ा गुब्बार आकाश में दिखा और पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से गर्मी से राहत मिली। लेकिन, धूल भरी आंधी ने सड़क पर दौड़ रहे दोपहिया वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।
वहीं, तेज रफ्तार से आई काली और पीली आंधी के कारण शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। कुछ जगहों पर पेड़ और खंभे भी उखड़ गए। हालांकि इसके साथ ही पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को भी मौसम में हुए इस बदलाव के बाद राहत मिली है।
50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं-
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गया है, ऐसे में आने वाले दिनों में गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की प्रबल संभावना है। चूरू मौसम केंद्र प्रभारी रवींद्र सिहाग ने बताया कि पश्चिम दिशा से आ रही धूल भरी आंधी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने बताया कि यहां का तापमान सुबह 11.30 बजे 37 डिग्री और दोपहर 2.30 बजे 39.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।