सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष


नईदिल्ली। एनसीपी की आज 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। पवार ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल दोनों को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

शरद पवार ने कुछ दिनों पहले एनसीपी के अध्यक्ष पद छोडऩे का ऐलान किया था। इसके बाद चर्चा होने लगी कि उनकी जगह कौन लेगा। कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिद के बाद पवार ने यह फैसला बदल दिया। लेकिन, आज उन्होंने एक तरह से अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है।

24 साल जनता की सेवा करने का मौका मिला। कई राज्यों ने बीजेपी का सफाया कर दिया है, अब यह आपकी जिम्मेदारी है। सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। इसी के चलते शरद पवार ने अपील की थी कि एनसीपी कार्यकर्ता जमकर काम करें। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण रोक दिया। लेकिन उन्होंने फिर बोलते हुए एनसीपी में अपनी जिम्मेदारियों का ऐलान किया है।

प्रफुल्ल पटेल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया। साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, गोवा आदि राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद सुप्रिया सुले को भी पवार ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। उन्हें महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। सुनील तटकरे - राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र अवध को बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक का प्रभार दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports