मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4318 बालवाडिय़ों का शुभारंभ किया


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालवाड़ी योजना के दूसरे चरण में 4318 बालवाडिय़ों का शुभारंभ किया। वहीं आज से स्कूली सत्र शुरू हुआ है जिसके लिए श्री बघेल ने स्कूली छात्रों को बधाई दी है। गौरतलब है कि बालवाड़ी योजना के पहले चरण में प्रदेश में 5173 बालवाड़ी खुले थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports