मुंबई। रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 7 महीनों में ही कंपनी के शेयर ने 2800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52-सप्ताह का निचला स्तर 136.15 रुपये है। स्टॉक इस स्तर पर 23 सितंबर 2022 को पहुंचा। ऐसे में शुक्रवार को इस शेयर की कीमत 3949 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
इसके बाद अब कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। 23 जनवरी को हुई बैठक में कंपनी ने 9:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके लिए 29 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
Tags
व्यापार