नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी है। इन टीमों में युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल खेलते हुए नजर आएगें। वहीं अनुभवी खिलाड़ी उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया है।
मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा की वापसी की चर्चा के बीच बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। वहीं यह भी खबर आ रही है कि आईपीएल 2023 जीतने वाला यह युवा बल्लेबाज वेस्टइंडीज दौरे पर ट्वेंटी20 सीरीज में डेब्यू करने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर नहीं किया गया है, बल्कि जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें आराम दिया गया है। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि उमेश यादव को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है और उनका बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इलाज चल रहा है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 35 वर्षीय गेंदबाज के खराब प्रदर्शन (0-77 और 2-54) के कारण अफवाह थी कि उन्हें बाहर कर दिया गया है। 57 टेस्ट में 170 विकेट लेने वाले उमेश के लिए टेस्ट के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। कहा जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा के लिए भी वापसी का रास्ता है।
ट्वेंटी-20 टीम में रिंकू सिंह का डेब्यू?
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के इस बल्लेबाज का दबदबा रहा। उन्होंने 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। यह उनका प्रदर्शन ही था जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। मोहम्मद शमी को ट्वेंटी-20 सीरीज में भी आराम मिलने की संभावना है।