वो एक वाकया दिल दहला देने वाला था और महिला ने उठाया ये कदम, पति की कॉल ने ले ली पत्नी की जान



लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने फोन कर अपनी पत्नी को बताया कि वह दुनिया को अलविदा कह चुकी है। यह मामला पलानी डेरा इलाके का है। घर से कुछ दूरी पर एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।



मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी को फोन पर धमकी दी कि वह दूसरी शादी कर लेगी. इससे आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी तीन साल पहले मध्य प्रदेश के भिंड जिले में की थी.


महिला के पिता ने बताया कि दामाद शादी के बाद से ही लड़की से दुराचार करता था. इससे परेशान होकर कुछ दिन पहले किशोरी मायके में रहने लगी। लेकिन यहां भी दामाद फोन कर युवती को धमकाता रहा। रविवार को भी दामाद ने युवती को फोन कर कहा कि वह उसे छोड़कर दूसरी शादी कर लेगा।


मृतक महिला के पिता ने कहा कि उनकी बेटी यह सब सहन नहीं कर पाई। रात में वह अपनी बच्ची को लेकर सोने चली गई। सोमवार की सुबह महिला को घर पर न देखकर सभी ने उसकी तलाश शुरू की। उसके बाद ग्रामीणों ने बताया कि महिला का शव खेत के पास पेड़ से लटका मिला है.


इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता ने रोते हुए कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी ऐसा कदम उठाएगी। अब उसके बच्चे का क्या होगा? वहीं थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी पति से पूछताछ की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports