10 लाख करोड़ का कर्ज बैंकों की वसूली से बाहर; वित्त मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी



नई दिल्ली: पिछले पांच वित्तीय वर्षों में बैंकों ने 10 लाख 9 हजार 511 करोड़ रुपये के ओवरड्यू लोन को राइट ऑफ किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी.


एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक कर लाभ प्राप्त करने के साथ-साथ अपने खातों को ठीक करने के लिए एनपीए को बट्टे खाते में डालते हैं। इससे कर्जदार को कोई फायदा नहीं होता है। उनसे कर्ज वसूली का सिलसिला जारी है। यदि तीन महीने से अधिक समय तक ऋण नहीं चुकाया जाता है, तो इसे एनपीए यानी गैर-निष्पादित घोषित कर दिया जाता है। पिछले पांच साल में बैंकों ने 6 लाख 59 हजार 596 करोड़ रुपए वसूले हैं। इसमें 1 लाख 32 हजार 36 करोड़ रुपए के बट्टे खाते में डाले गए कर्ज भी शामिल हैं।


राइट ऑफ लोन क्या होते हैं?

अतिदेय ऋणों को बट्टे खाते में डालने के बाद भी बैंक उनकी वसूली के लिए कार्रवाई करते रहते हैं। बैंकों के पास विकल्प हैं जैसे अदालतों या ऋण वसूली न्यायाधिकरणों में मामले दर्ज करना, दिवाला कानूनों के तहत संपत्ति बेचना आदि।

  

एसबीआई: 2 लाख करोड़

पीएनबी: 67 हजार करोड़

बैंक ऑफ बरेडा : 66 हजार करोड़


इस तरह से किए गए कर्ज को राइट-ऑफ करें

वर्ष लिखित ऋण

2021-22 1.57 लाख करोड़

2020-21 2.02 लाख करोड़

2019-20 2.34 लाख करोड़

2018-19 2.36 लाख करोड़

2017-18 1.61 लाख करोड़

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports