रायपुर। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के आदिवासी समाज द्वारा किये जाने वाले सैताम नृत्य का सुंदर प्रस्तुति। महिलाएं लाल और हरा के सुंदर परिधान पहनकर नृत्य करती हुई। मध्यप्रदेश के सागर से है टीम।।
धुन और ताल के साथ गजब का जुगलबंदी देखने को मिल रही है।बांसुरी की मधुर धुनए नगाड़ा की थाप पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली नृत्य शैली। यह मध्यप्रदेश में फसल कटाई और विभिन्न पर्वों के शुभ अवसर पर किया जाता है। ढोलएनगाड़ाए बांसुरी का अद्भुत सामन्जस्य से जो संगीत निकल रहा है उसने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया
Tags
छत्तीसगढ़