मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर जी के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि



रायपुर । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैयर जी के निधन की खबर के बाद उनके निज निवास पहुंचे और स्व. श्री नैयर के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व. नैयर जी के शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि स्व. श्री नैयर जी ने बतौर पत्रकार छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किये हैं। श्री नैयर जी का निधन पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति है। मुझे उनसे लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा। वे छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के पुरोधाओं में शामिल हैं। वे अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नयी पीढ़ी के पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports