- कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने किया महिलाओं का उत्साहवर्धन
बलरामपुर। दीवाली पर आयातित दीयों को टक्कर देने जिले के स्व-सहायता समूहों की महिलाएं गोबर के दीये तैयार कर रही हैं, गोबर के दीयों को आकर्षक तरीके बनाया गया है, और इन गोबर से बने दीयों बेचने के लिए आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में स्टॉल लगाया गया था, तथा कलेक्टर विजय दयाराम के., जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने महिला समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का जायजा लेते हुए समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय के तमाम जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी गोबर से बने दीये की खरीदी की।
विकासखण्ड राजपुर के ग्राम जिगड़ी की मुस्कान स्व सहायता समूह की महिलाओ ने आयातित दियो तो टक्कर देने गोबर से दीये का निर्माण कर उसे बेचने के लिए सयुंक्त जिला कार्यालय भवन में स्टॉल लगाया है, इस 10 सदस्यीय महिला समूह की महिलाओं ने लगभग 15 हजार दीये का निर्माण किया हैै। समूह की महिलाएं बताती है कि उन्हें गोबर से दिया बनाने का प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत दिया गया था, और पिछले साल दिवाली के अवसर पर महिला समूह ने दिया तैयार कर उसकी बिक्री की थी, जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हुई थी।