जलगांव। शनिवार की शाम सविता जितेंद्र पाटिल (उम्र 20) को उसके चरित्र के संदेह में उसके पति ने मोबाइल फोन चार्जिंग केबल से गला घोंटकर मार डाला. संदिग्ध आरोपी पति का नाम जितेंद्र संजय पाटिल (उम्र 25, निवासी बम्बोरी, जिला धरनगांव) है. हत्या के बाद जितेंद्र खुद पुलिस के सामने पेश हुआ।
सविता और जितेंद्र इस फ्लैट में आठ दिन पहले रहने आए थे। दोनों शादीशुदा हैं और उनकी डेढ़ साल की बेटी है। उनमें से कोई भी उसे साथ नहीं लाया था। यह बच्ची जितेंद्र के माता-पिता के साथ रह रही थी। तालुका पुलिस थाने के निरीक्षक रामकृष्ण कुंभार ने बताया कि चरित्र के संदेह में जितेंद्र ने हत्या की बात कबूल कर ली है.
Tags
देश